Zontes 350R Most Stylish Bike Review: भारत में बहुत सारी नई मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी कदम रख चुकी है उनमें से एक कंपनी है जिनके द्वारा बहुत सारे मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च किए गए हैं और यह मोटरसाइकिल 350 सीसी इंजन के साथ में आती है जो बहुत ज्यादा पावर जेनरेट करती है और माइलेज के मामले में भी बहुत ही अच्छी है और भी जानकारी मोटरसाइकिल के बारे में प्राप्त करेंगे।

Zontes 350R डिजाइन
बिल्कुल फ्रेश डिजाइन है मोटरसाइकिल का जो स्पोर्टी लुक में आती है और यह मोटरसाइकिल का इंजन सेटअप बिल्कुल खूबसूरत तरीके से दिया गया है और मार्केट में इस नई मोटरसाइकिल ने अपना धीरे-धीरे कब्जा बनाना शुरू कर दिया है क्योंकि उसका डिजाइन इतना प्रीमियम तरीके से किया गया है और साइलेंसर देखने के लायक है और मोटरसाइकिल का पिछला टायर मोटा दिया गया है और बिल्कुल अलग डिजाइन दिया गया है।
Zontes 350R का पावर और परफॉर्मेंस
348 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है और यहां इंजन अधिकतम पावर 38 का जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 32 का जनरेट करता है और आरपीएम 7500 तक पहुंचता है और मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर की है और सिंगल सिलेंडर का इंजन और इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Zontes 350R का माइलेज
150 सीसी का इंजन जरूर दिया गया है लेकिन माइलेज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है और मोटरसाइकिल में 15 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है और रिजर्व फ्यूल 3 लीटर का और माइलेज के मामले में 30 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है लीटर पेट्रोल में जिसकी मदद से अगर आप लंबा सफर तक जाना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से 500 किलोमीटर तक जा सकते हैं।
Zontes 350R का ब्रेकिंग और डिजिटल फीचर और कीमत
मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और इसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क 320 का और रियल ब्रेक डिस्क 265 का और टेलिस्कोप का सस्पेंशन दिया गया है और मोटरसाइकिल में 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जाती है और डिजिटल फीचर ग्रुप में स्पीडोमीटर डिजिटल और ओडोमीटर डिजिटल और हेडलाइट एलईडी बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत ₹400000 है।
Read More:
- Mahindra XUV 400 Review: 3 लाख सस्ता मिल रही है महिंद्रा की यह खूबसूरत XUV
- Honda Dio 125 Review: होंडा एक्टिवा को खरीदे या फिर Honda Dio 125 को
- Bajaj Platina 110 Review: सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की खासियत और कीमत जानते हैं
- Maruti Celerio Review: मध्यम परिवार की पहली च्वाइस बनी सिलेरियो देती है 26 किलोमीटर का माइलेज इसलिए है खास